Anniversary Wishes For Husband In Hindi: नमस्कार मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए शादी की सालगिरह पर पति के लिए संदेश लेकर आए हैं यह पति को शादी सालगिरह संदेश आप अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर अपने पति के साथ शेयर कर सकते हैं।
दोस्तो पति पत्नी के रिश्ते में प्रेम, मिठास और विश्वास हो तो वह रिश्ता सफल रिश्ता कहलाता है। कोई भी व्यक्ति हो वह प्रशंसा का भूखा होता है। इसलिए अगर आप अपनी शादी की सालगिरह पर अपने पति को खुश करना चाहते हैं।
तो आज के इस आर्टिकल मैं दिए गए शादी की सालगिरह पर पति के लिए संदेश आप अपने पति के साथ शेयर कर सकते हैं। यह शुभेच्छा संदेश पढ़कर आपके पति की खुशी काफी ज्यादा बढ़ जायेगी और आपके एकदुजे के प्रति प्रेम मैं भी इजाफा होगा। तो चलिए बिना समय गवाए Anniversary Wish For Husband In Hindi शुरू करते है।
Table of Contents
Marriage Anniversary Wishes For Husband In Hindi

साथ हमारी आपको
आखरी सांस तक रहेगी
नही छोड़ेंगे आपका हाथ
जब तक जान हमारे अंदर रहेगी
आपको हमारी शादी की
सालगिरह मुबारक हो..!
पकड़ एक दूजे का हाथ
हमेशा मिले मुझे आपकी साथ
आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो।
आप पर चिडना, गुस्सा होना
मुझे कभी आया नहीं
क्योंकि आपसे ज्यादा आजतक
मुझे कोई भाया नही…!
शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।।
लक्ष्य हो ऊंचे आपके
मिले उन्हे नई दिशाएं
सारे सपने हो पूरे आपके
यही शादी सालगिरह की शुभकामनाएं।।
पूरे घर परिवार को संभालने वाले
और अपने सुंदर स्वभाव से
जीवन को स्वर्ग से सुंदर बनाने वाले
मेरे पतिदेव की शादी की सालगिरह मुबारक हो।
मेरे सपनो के राजकुमार
अर्थात मेरे पतिदेव को
शादी की सालगिरह पर
अनेक शुभकामनाएं।।।
यह भी पढे > Marriage Anniversary Wishes In Marathi
Heart Touching Anniversary Wishes for Husband in Hindi

मैं हमेशा सोचती थी कि
एक आदर्श पति होना संभव नहीं
लेकिन आपसे शादी करने के बाद
मेरे सभी भ्रम दूर हो गए
आपको शादी की सालगिरह पर
हार्दिक शुभकामनाएं…!
प्रिय पतिदेव मेरे प्राण हो आप
मेरा पहला प्रेम और अभिमान हो आप
आपके सिवा अधूरा हैं जीवन मेरा
क्योंकि मेरा संपूर्ण संसार हो आप
आपको मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं।
आप और आपका प्रेम मेरे लिए सबकुछ है
आखरी सांस तक मुझे आपके साथ जीना है
आपको शादी सालगिरह मुबारक हो।।
जीवन के हर पड़ाव पर
रहेगा हाथों मैं हाथ
यहातक की प्रलय के
कठोर मार्ग पर भी
रहेगी मेरी आपको साथ
शादी की सालगिरह पर अनेकों बधाइयां
आसमान में दिखाते हजारों तारे
पर चांद जैसा कोई नहीं
लाखों चेहरे दिखते धरती पर
किंतु आप जैसा कोई नहीं
शादी की सालगिरह मुबारक हो स्वीटहार्ट
मेरे जीवन मैं विशेष स्थान रखने वाले
मेरे प्रिय पतिदेव को शादी की सालगिरह
पर अधिक बधाइयां
भगवान करे हमारा रिश्ता यूं ही चलता रहे
सभी से अलग और विशेष है आप
लेकिन उससे विशेष बात है की
आप मेरे जीवन मैं हो।
आप जैसे पति मिलना सच में
सौभाग्य की बात है
आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो
उनकी अहमियत नहीं समझ रहे हो
तो सिर्फ खुद से पूछ लेना अगर वह नहीं रहे तो?
शादी की सालगिरह बधाई शायरी
अच्छे और बुरे दोनों तरह के समय मैं
मेरे साथ खड़े रहने वाले मेरे प्रिय
पतिदेव को शादी की सालगिरह पर बधाईयां।
थाम कर एक दूजे का हाथ
बना रहे हमारा साथ
आपको शादी की सालगिरह की अनेक शुभकामनाये
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे
और हमेशा हम दोनों युही खुश रहे..!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
ख्वायिश हे ज़िन्दगी से बस इतनी सी,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो.
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
शादी की सालगिरह पर
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो
जब तक सूरज चाँद रहे
तब तक हमारी जोड़ी युही बनी रहे
Happy Marriage Anniversary
जिंदगी के इस सफर मैं
आप हमेशा रहना संग
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग
और आनंद तथा सुख समृद्धी से भरा रहे हमारा जीवन
Last Words
तो दोस्तों उम्मीद करता हु इस लेख मैं दिए गए Anniversary Wishes for Husband In Hindi आपको पसंद आए होंगे। पति के लिए शादी की सालगिरह शुभकामनाए हमने आपके लिए बड़ी मेहनत से लिखी है। और हमे आशा है की यह शुभकामनाए आपके साथ आपके पति को भी काफी ज्यादा पसंद आएगी। इस लेख के प्रति आपके विचार हमे कमेन्ट मैं जरूर बताए। धन्यवाद