दोस्तों अगर आप ज़िन्दगी की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर Truth of Life Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. ज़िन्दगी की सच्चाई अक्सर कड़वी होती है लेकिन सिक्के के दूसरे पहलु से देखा जाये तो ज़िन्दगी खूबसूरत भी है. हमे दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी ज़िन्दगी का आनन्द उठाना चाहिए. इस वेबसाइट पर आपको ज़िन्दगी की सच्चाई से आपकी मुलाक़ात होगी.
इसीलिए दोस्तों इस वेबसाइट में आपको Truth Of Life Quotes In Hindi Two Lines, Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi, Universal Truth Quotes In Hindi, Reality Truth Of Life Quotes In Hindi, कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, Best Life Quotes In Hindi 2 Line और Golden Thoughts Of Life In Hindi Images के साथ में मिलेंगे और इस पोस्ट के एन्ड में आपको Related Post मिलेंगी उनको भी आप पढ़ सकते हैं
Table of Contents
- Truth of Life Quotes In Hindi
- Truth Of Life Quotes In Hindi Two Lines
- Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi
- Universal Truth Quotes in Hindi
- Reality Truth Of Life Quotes In Hindi
- कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
- Best Life Quotes In Hindi
- Golden Thoughts Of Life In Hindi
- Life Quotes in Hindi 2 Line
- अंतिम शब्द
- FAQ About Life Quotes In Hindi
Truth of Life Quotes In Hindi

ज़िन्दगी की सच्चाई यही है कि
ठोकर लगने पर ही इंसान चलना सीखता है
धोखा खाने पर ही ज़िन्दगी का स्वाद आता है

ज़िन्दगी का सच यह है कि आपको चुनाव करना होगा
आप जो भी चुनते हैं वही
आपकी ज़िन्दगी की दिशा निर्धारित करता है
एक सच यह भी है कि
बिना लोगों द्वारा आलोचना के
सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती
बस बातें अपने जैसे करते है बांकी पराये सब है
Truth Of Life Quotes In Hindi Two Lines

अपने दिमाग का इस्तेमाल करें ताकि
आप अपने दिल को एक अच्छी ज़िन्दगी दे सकें
याद ना आने पर भी जो अक्सर याद आये
उसे नामुकम्मल मोहब्बत कहते हैं

ज़िन्दगी हर समय आपसे बात करती है
बस इससे सुनने की ज़रूरत है
ज़िन्दगी बहुत ही खूबसूरत है
बस इसे देखने का नज़रिया चाहिए
आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता
मुझे समझ नहीं आता की Busy वक्त हो गया है या आदमी
True Lines About Life In Hindi

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो
हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है
हमें सुख नहीं मिल सकता
यदि विश्वास किन्ही और चीजों में करे और
अमल किन्ही और चीजों पर।

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला कि
हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता है
दिमाग के भी Bandage होने चाहिए
कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है
पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो कि
पैसे खर्च करने के लिए जिंदगी में वक्त ही ना बचे
Two Line Shayari In Hindi On Life

सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते
हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी
महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी

ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे
मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे
और मत आकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ
चलने की कोशिश कर रहा हूँ
ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है
Heart Touching Lines On Life In Hindi

तुम बुझा कर चल तो दिए मेरी यादों के चिराग़
क्या करोगे अगर रास्ते में कहीं रात हो गयी
रिश्ता अक्सर वही लाजबाब होता है
जो ज़माने की मजबूरियों से नही
दिल के ज़ज्बातों से जन्मा हो

उसकी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे
रिश्ते काँच की तरह होते है,टूटे जाए तो चुभते है
इन्हे संभालकर हथेली पर सजाना
क्योकि इन्हे टूटने मे एक पल और
बनाने मे बरसो लग जाते है
सुकून ढूंढ रहा हूँ थोड़ा
वैसे तो ज़िंदगी ने दिया बहुत खुश है
Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi

अगर भविष्य के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा तो
ज़िन्दगी रोमांचक कभी नहीं रहेगी
ज़िन्दगी हमेशा प्लान के हिसाब से नहीं चलती लेकिन
जो समस्याएं आती हैं वो आपकी बेहतरी के लिए आती हैं

हर किसी की ज़िन्दगी में समस्याएं हैं लेकिन
इंसान केवल खुद की समस्या को ही
सबसे ज्यादा और बड़ी समझता है
जब जेब ख़ाली, दिल टूटा और ज़िन्दगी में लोग
सिर्फ तुम्हे नीचे गिराने के लिए ही लगे हों
तो ज़िंदगी में यही वो वक़्त होता है
जब इंसान को खुद में
एक नए शक्तिशाली इंसान का पता चलता है
मरने नहीं देती ज़िंदगी जब तक जीना ना सीखा देती
Universal Truth Quotes in Hindi

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो नींद से हो
अहम से हो या फिर वहम से हो
ज़िन्दगी सिर्फ तुम्हे एक ही मिली है इसलिए
इसे “लोग क्या कहेंगे ?” के वाक़्य से
अपने सपनों का दम ना तोड़ें

बिना कोशिश किये कैसे पता चलेगा कि
तुम ये काम कर सकते हो या फिर नहीं
हर कोई अपनी ज़िन्दगी की परेशानियों से लड़ रह है
बस फर्क इतना है कि
किसी के पास कम
तो किसी के पास ज्यादा परेशानियां हैं
Also Read:
ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर
सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है
Reality Truth Of Life Quotes In Hindi

वक़्त रहते संभल जाना वरना
लोग तुम्हारी मासूमियत से खेल जायेंगे
ज़िंदगी में बहुत परेशानियां आएंगी लेकिन
उससे लड़ते हुए एक अच्छी ज़िन्दगी की उम्मीद करना
यही असल ज़िन्दगी है

जिस दिन ज़रूरत और इच्छा में फर्क समझ में आ जाये
तो समझ जाना बड़े (mature) हो गए हो तुम
जिसने तुम्हारा साथ बुरे वक़्त में दिया हो
उस इंसान का साथ कभी ना छोड़ें
बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं
इसलिए जी लो हर एक लम्हा
Truth Of Life Quotes In Hindi Shayari

पानी मे गिरने से जान नहीं जाती
जान तब जाती है जब तैरना नहीं आता
जिंदगी में अगर कुछ करना
और कुछ बनना है तो अकेले रहना सीखो

असफलताएं आपको नहीं रोकती
मुश्किलें भी आपको नहीं रोकती
आप खुद अपने आप को रोकते हो
बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं
अपने अंदर की कमजोरियों की वजह
से हारता है इंसान
जहाँ उम्मीद नहीं होती
वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती
Truth Of Life Quotes In Hindi One Line

बेहतर दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
भरोसा रखना उस रब पर जो यहां तक लाया है आगे भी ले जायेगा

सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है
कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है दुर्बल नहीं
काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है
कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

ज़िन्दगी में जितने भी लोग सफल हुए हैं
उन्होंने असफलता का सामना जरूर किया है
ज़िन्दगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती
यह वक़्त है जो ज़िन्दगी के हर रंग से मिलाता है

हर समय जरुरी नहीं कि आप सही हों
क्या पता ज़िन्दगी ने आपके लिए कुछ और सोचा हो
ज़िंदगी कभी ना थी इस तरह नाराज़
जब से तुम गए हो दिन में भी अँधेरा हो गया है
समझ में आ गया तो क्या परखना
नहीं आया तो परख के देख ले
फिर समझ में आ जायेगा
सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ

तुम्हारा समय सीमित है
इसलिए इसे किसी और कि
ज़िन्दगी जीने में बर्बाद मत करो
अपनी ही मर्जी थोपने से
ज़िन्दगी गलत राह पर मुड़ जाती है
इसलिए सामने वाले के भी नजरिये से
देखने और सोचने की कोशिश करें
छोड़ गए थे जो मुझे LOOSER बोलकर
अब दिखाएंगे उन्हें SUCCESSFUL बनकर
ये ज़िन्दगी हमेशा आपको
कुछ ना कुछ सिखाती रहती है
इसलिए दोष देने के बजाये इससे सीखें
और अपनी ज़िन्दगी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनें
मेहनत करते रहो
ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी
ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी

ज़िन्दगी की खूबसूरत बात ये है कि
ये वक़्त रहते गलती सुधारने का मौका देती है
ज़िन्दगी बहुत ही खूबसूरत है और
ये सिर्फ आपकी ही है तो
इसे दूसरों के हिसाब से ना जियें
तुम्हारी आज की ख़ामोशी कल शोर मचाएगी
कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में
सपने देखने से ही शुरू होती है
गलती करने वाला गलत नहीं है
कुछ नहीं करने वाला गलत है
Best Life Quotes In Hindi

ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं
माथे के पसीने से मिलती है
गलतियों का मकसद बिगड़ना नहीं सुधारना होता है
ये जिंदगी का मायने ज़िंदगी के तजुर्बे सिखलाती है
ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है
चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुजार ले
क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले
समंदर जैसी इस दुनिया में
हम कागज का नाव लिये चल रहे है
Golden Thoughts Of Life In Hindi

जीवन के बारे में चिंता मत कीजिये
इससे आप बचकर निकलने वाले नहीं
जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है कि
कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें
नए सबक सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे
भले ही वह सबक
आपके कल सीखे हुए सबक का खंडन ही क्यों न करते हो
ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं
बैलेंस बनाये रखने के लिए
आप को चलते रहना होता हैं
सभी लोग मरते हैं
पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी
तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ
इंसान की अच्छाई पर सब चुप रहते हैं लेकिन
चर्चा उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं
माना की वक्त सत्ता रहा है
मगर कैसे जीना है वो भी तो बता रहा है
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है
तो ये उसकी मजबूरी नही
आपसे लगाव और विश्वास है
वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो
किस्मत को ही बदल देता है
Life Quotes in Hindi 2 Line
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे
ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है
अपनी बात इतनी मधुर रखो,
कि अगर खुद भी वापस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे।
खुशियां सब कुछ पा लेने में नहीं,
जितना मिला उसमें थोड़ा बाँट देना असली ख़ुशी है।
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।
जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो,
इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद
और तुम्हें जीना शुरू कर दिया
Related Post:
- Zindagi Shayari
- Sad Love Shayari
- Waqt Shayari
- Very Sad Status
- Sad Life Quotes In Hindi
- New Motivational Quotes In Hindi
- Life Motivational Shayari
- Happy Life Quotes In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Hindi Quotes On Family
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Truth of Life Quotes In Hindi बहुत पसंद आये होंगे तो इन Truth of Life Quotes In Hindi को अपने दोस्तों, Girlfriend, Boyfriend, लवर, फैमिली के साथ सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp, Instagram पर शेयर करना ना भूलें और ऐसे ही हिंदी कोट्स के लिए हमारे सोशल मीडिया फेसबुक पेज को लाइक और अन्य सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद
FAQ About Life Quotes In Hindi
What Are The Best Life Quotes In Hindi With Images?
अपने दिमाग का इस्तेमाल करें ताकि
आप अपने दिल को एक अच्छी ज़िन्दगी दे सकें
What Are Some Life Quotes In Hindi?
ज़िन्दगी की खूबसूरत बात ये है कि
ये वक़्त रहते गलती सुधारने का मौका देती है
बहुत ही अच्छा लगा इस पोस्ट को पढ़कर। ऐसे ही प्रेरणादायक विचार शेयर करते रहें। धन्यवाद।
धन्यवाद अपने विचार हमारे साथ शेयर करने के लिए और हम प्रेरणादायक विचार शेयर करते रहेंगे
बहुत सुंदर विचार हैं मै आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूं इन विचारों के लिए 🙏🙏🙏
Thnks Sandeep Gautam for sharing your valuable thoughts on Truth of Life Quotes In Hindi
लाइफ के बारे में आपने बहुत ही सच्ची बातें बताई है। धन्यवाद
Thanks Vikram
इस पोस्ट को पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा। ऐसे ही प्रेरणादायक विचार शेयर मार्गदर्शन करते रहे
Thanks Madhuri Apne Vichar Prastut Karne Ke Liye.
Amazing sir
Thank your for your thoughts Ashok
Amazing Post on Life Quotes… These Quotes are very beautiful and inspiring for us.
Thanks Siddharth for your valuable thoughts on life quotes
Very nice and interesting article, thanks for sharing with us.
Thanks Sakshi Saxena for your thoughts
Amazing
Thanks Arun
Very good Article….Such a beautiful thoughts.
Thanks Pankaj for your valuable comment
धन्यवाद सर आपने बहुत अच्छा बताया
Thanks Yashvant
sir kya aapse contact ho skta hai
Hi Yash, maine apko email kiya hai check karen