दोस्तों अगर सुबह खूबसूरत हो तो फिर पूरा दिन अच्छा बीतता है. अगर आप अपने दोस्तों और लव से गुड मॉर्निंग बोलने के लिए Good Morning Shayari ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट पर आपको Good Morning Shayari In Hindi, Love Good Morning Shayari, Romantic Good Morning Shayari, Khubsurat Good Morning Shayari, Good Morning Shayari For Friends, Funny Good Morning Shayari In Hindi, 2 Line Good Morning Shayari For GF/BF मिलेंगे जिन्हें आप अपने दोस्तों और लव को शेयर करके गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं
Also Read:
Table of Contents
Good Morning Love Shayari

ज़िन्दगी की सुबह तुम्हारे साथ हो
न ख़त्म कभी हमारा साथ हो
तेरी मुस्कान के साथ मेरा दिन गुज़रे
उस दिन की कभी न रात हो

सुबह गुड मॉर्निंग बोल कर जानू उठाती है
जान है मेरी बहुत सताती है
जब कभी प्यार से देखूं उसे तो
मुझसे लिपट जाती है

हर सुबह तुमको देखना
हर वक़्त तुमको सोचना
तुम्हारी याद में खो जाना
और तुम्हारा हो जाना

तेरा साथ सोचना
तुझे ख़्वाबों में खोजना
तेरी मुस्कुराहटें मेरे साथ हो ऐसे
जैसे सूरज की खिलती किरण हो जैसे

तेरे ही ख्याल में खो जाना
तुझे अपने दिल में बसाना
इतनी सी ख्वाहिश है मेरी
तेरा हमसफ़र बनकर
तेरी ज़िन्दगी में रौशनी कर जाना
Romantic Good Morning Shayari

नयी किरण सूरज के जितने पास हो
काश उतने नज़दीक हमारा साथ हो
गुड मॉर्निंग बोल के तू जगाये
तेरे लबों में मेरे नाम की मिठास हो

तुम्हारे लबों की हसी से
मिटटी मेरी उदासी है
तुम्हारा साथ ही काफी है
तुमको सुबह देखूं रोज़
बस ये अहसास ही काफी है

सूरज बिन चाँद हो जैसे
तेरे साया मुझसे दूर हो वैसे
तेरे बिना मेरी रात ना ढलें
और तू मेरा दिन हो जैसे

उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी
कितनी बार कहा हैं
सुबह-सुबह याद आया ना करो

चाँद सूरज का भी अजीब खेल है
जैसे इन दोनों का मेल है
एक जाता है दूसरा आता है
एक रात तो दूसरा रौशनी कर जाता है
Khubsurat Good Morning Shayari

खूबसूरत सुबह सपना सुहाने हो
मेरे और तेरे आशियाने हो
रख दूँ तेरी बाँहों में सर अपना
तेरे ये सरे सपने मेरे हो

तू साथ है तो ज़िन्दगी खूबसूरत है
वरना ये जिस्म तो मिटटी की मूरत है
जो देख के मुस्कुराऊँ मैं
तेरे चेहरे की वो सूरत है

ख़ूबसूरत मोहब्बत के सफर में
तेरी यादों में दिन निकल जाये
तू मेरे पास आये और
मेरी बाहों में सिमट जाये

मेरी ज़िन्दगी में तेरे साथ हो ऐसा
नया सवेरा लाया हूँ तेरे जैसा
तेरी जरुरत मुझे आ पड़े ऐसे
एक लम्हा न गुज़ारे तेरे बिन जैसे
Good Morning Shayari For Friends

सूरज के किरण जैसे हमारी दोस्ती जगमगाए
मेरी तेरी दोस्ती चले जन्मों तक
दूसरे देख के ये दोस्ती उनकी जल जाये

दोस्त की मिसाल हो हमारी इस तरह से
दिन की शुरुआत हुई है
गुड मॉर्निंग से जिसे तरह से

जब तक दोस्ती है निभाएं जरूर
सुबह की चाय तुमको पिलायेंगे ज़रूर
जो उठ गए तो ठीक
वरना पानी डाल के उठाएंगे ज़रूर

उठो दोस्त सूरज निकल आया है
चंदा मामा की तरफ से नया पैगाम लाया है
हो सब की सुबह खूबसूरत
नया सूरज नए दिन की पहचान लाया है

सुनो दोस्तों
सूरज तुम्हे उठाता है
नया दिन ये लाता है
रोज़ ढलता है ना उम्मीदी के साथ
फिर हर सुबह नयी उम्मीद जगाता है
Funny Good Morning Shayari In Hindi

स्टेटस पढ़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं
चल अब उठ जा सुबह हो गयी चल गुड मॉर्निंग बोल

पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस
ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास
मेरी हर गलती ये सोच कर माफ़ कर देना
दोस्तों की तुम कौन से शरीफ हो
काम ऐसा करो की TV पे आओ
CCTV पे नहीं
जब तुम सुबह सुबह गुड मॉर्निंग बोलने आते हो
तो दिल करता हैं
आंख बंद किये किये ही
तुम्हें कस के थप्पड़ मार दू
और फिर से सो जाऊ
2 Line Good Morning Shayari in Hindi

खुशियाँ भी चली आती हैं मेरे पास
जब सुबह होती हैं मेरी आपके साथ

सुबह आँख खुलते ही आ गयी याद तुम्हारी
हो गयी मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी
ये सुबह तब हसीन होगी
जब एक हाथ में चाय का कप
और दूसरे हाथ में तेरा हाथ होगा
काश कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे
के मेरी आँख खुले तेरी आवाज से
Related Post:
- Loving Good Night Quotes In Hindi
- Short Love Quotes In Hindi
- Love Status In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Relationship Quotes In Hindi
- Dosti Status
- True Love DP
- Inspirational Good Morning Quotes In Hindi
सुबह ज़रा देर से आ
रात थोड़ा और रुक जा
थोड़ा सा और सो लेने दे
मीठे सपनों में खो लेने दे
गुड मॉर्निंग हुई
मुर्गा बोलै कुकड़ू कु
उठ जा बच्चे काम कर
अब तक सोता है कौन
जाग उठ काम कर
नयी सुबह लायी है नयी दिशा
नयी उमंग नयी शिक्षा
सपनो को पूरा करने का रास्ता
उम्मीदों को है तराशना
जब सुबह की किरण निकल आएंगी
मीठी नींदें तब भी आएँगी
घड़ियाँ जब अलार्म बजायेंगी
मम्मी गुस्से से जगायेंगी
तेरे साथ मेरा रिश्ता दूर का हो
जैसे तू कुछ मजबूर सा हो
जैसे चाँद बिना हो सूरज
तुझसे अपने दिन पे और
मुझे रात में गुरूर सा हो
ज़िन्दगी मीठे सपनो की तरह हो
जिसमे तू होकर भी ना हो
जैसे सूरज बिन रौशनी के हो
जैसे तू मुझसे मिलके भी अधूरा सा हो
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है
सूरज को साथ लाई है
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो की
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आई है
बादल के बिना कभी बरसात नहीं होती
सूरज के डूबे बिना कभी रात नहीं होती
हमारी तो ये आदत ही है ऐसी कि
आपको SMS किये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें
“सुप्रभात”
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गई Good Morning Shayari आपको पसंद आयी होगी। अपनी Favourite Good Morning Shayari को कमेन्ट करके हमारे साथ ज़रूर शेयर करें और अपने दोस्तों और लव के साथ सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना ना भूलें
very niche good morning shayari. I have shared it with my gf.
Thanks Akash for commenting and sharing shayari with your gf.