दोस्तों प्यार एक बहुत ही खूबसूरत और अनमोल चीज़ है. जिसे प्यार हो जाता है तो उसका जब कोई सिर्फ नाम लेता है तो अपने आप चेहरे पर ख़ुशी आ जाती है. अगर आप भी अपने Lover (Girlfriend/Boyfriend) के लिए गूगल पे Heart Touching Love Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट पर आपको Heart Touching Love Quotes In Hindi For Girlfriend/Boyfriend, Heart Touching Love Status In Hindi, Heart Touching Love Shayari In Hindi, Heart Touching True Love Quotes In Hindi मिलेंगे जिन्हें आप अपने लवर के साथ शेयर कर सकते हैं.
Table of Contents
Heart Touching Love Quotes In Hindi

दिल का पता खो गया है
जब से तुमको देखा
ये तेरा हो गया है
उनकी नादानी ने कुछ ऐसा कर दिया
बस एक झलक देखा और कत्ल-ए-आम कर दिया
हमसे यूँ ना इस क़दर पर्दा किया करें
मोहब्बती है आपके
हमको तो दीदार आपके करने दिया करें
कोई ख़न्जर से क़त्ल करता है
तो कोई बन्दूक से
हमने तो आपकी आँखों को क़त्ल करते देखा है
हाथों में हाथ उनके जब होता है मेरा
तो हर पल सुहाना हो जाता है मेरा
करते हैं दुआ रब से अब यही कि
गुज़र जाये यूँ ही सारी ज़िन्दगी मेरी
Heart Touching Love Quotes In Hindi For Girlfriend

बहुत गहरी नींद में सोये थे हम
जब थे तुम्हारी बाहों के घेरे में हम
हटाया था जो हिजाब चेहरे से अपना
तभी से ये आपका आशिक़ बन गया था
मासूमियत पे तेरी हम फ़िदा हो गए
जो इश्क़ ना करना चाहते थे
वो कर बैठे
तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है
ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है
Also Read: Heart Touching Quotes
Teri यादोँ के नशे मेँ अब चूर हो रहा हूँ
लिखता हूँ तुम्हेँ और मशहूर हो रहा हूँ
Heart Touching Love Quotes In Hindi For Boyfriend

दिन में भी सोना तो एक बहाना है
आपसे ख्वाबों में मिलने जो हमको जाना है
जब देखा था तुम्हे पहली बार
तभी बदल गया था पता इस दिल का पहली बार
करते हैं दुआ रब से बस यही
रहे हमारा आख़िरी पता आखिरी साँस तक यही
कहीं भी मन नहीं करता मेरा जाने का
जब कसकर पकड़ लेते हो हमे अपनी बाहों में तुम
कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Heart Touching Love Status In Hindi

दीदार हुआ तुम्हारा
तो यकीन हुआ हमें
मोहब्बत ज़िन्दगी है
वक़्त है कमबख्त कटता ही नहीं
जब भी तुमसे मिलने का इंतेज़ार करते हैं
बन जाता है ये वक़्त दुश्मन मेरा
जब भी होते हैं तुम्हारी बाहों में
मेरी जिंदगी मे खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है
सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ,
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है
Heart Touching Love Shayari In Hindi

यकीन नहीं था मोहब्बत पे हमें
तुम पास आती गई और यकीन दिलाती गई
चलो चलते हैं पहाड़ों पे
जहाँ सिर्फ तुम हो हम हो
और ढेर सारा प्यार हो
तुम आती हो सामने मेरे तुम
ना जाने इस दिल को क्या हो जाता है
रहता है मेरे पास ही लेकिन
दिल पे तेरा नाम हो जाता है
पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में
किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है
Heart Touching True Love Quotes In Hindi

सच है प्यार में नींद नहीं आती
जब भी आता है ख्याल तेरा
फिर ख्यालों में ही सारी रात गुज़र जाती है
हजारों थे करीब मेरे
पर मेरे नसीब में तू थी
जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है
जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी
बस एक ही गुस्ताखी हुई है हमसे
बेपनाह मोहब्बत हुई है तुमसे
इस दिल के सुकून की वजह बन गई हो
मरने की दुआ करते थे कभी पर अब
तुम मेरे जीने की वजह बन गई हो
तुम्हारा दिल मेरा हो चूका है
अब और क्या चाहिए ज़िन्दगी में
प्यार जैसे एक
सुहाना सपना लगता है
और जिसे मिल जाए उसे
हिरे और मोती लगता है।
Related Post:
- Love Shayari
- Romantic Shayari
- Love Couple DP
- Good Morning Shayari For GF
- 2 Line Good Night Shayari
- Love Quotes In Hindi
- Love Status for Facebook
- Relationship Quotes In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Good Night Quotes In Hindi
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट पर शेयर किये गए Heart Touching Love Quotes In Hindi आपको पसंद आये होंगे। कमेंट करके अपने Favourite लव कोट्स को हमारे साथ जरूर शेयर और अपने लवर के साथ सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp, Instagram पर इन हार्ट टचिंग लव कोट्स को शेयर करना ना भूलें।