दोस्तों से, GF/BF, Husband/Wife और Brother/Sister से गलतियाँ हो जाती है और आप उनसे माफ़ी मांगने के लिए Sorry Quotes In Hindi और Sorry Status In Hindi गूगल पर ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. गुस्से को भुलाकर एक दुसरे को माफ़ करके सॉरी बोलकर रिश्ते को बनाये रखा जा सकता है और एक दूसरे को प्यार फिर से बांट सकते हैं.
इसलिए आज हम यहाँ पर आपके लिए लेकर के आये हैं Hindi Sorry Quotes (For Best Friend, For GF/BF, For Husband/Wife, For Brother/Sister), Sorry SMS In Hindi For Friend, Sorry Thoughts In Hindi, Sorry Quotes Images In Hindi और Sorry Status In Hindi जो आपकी मदद करेंगे एक दुसरे को सॉरी बोलने के लिए और इस पोस्ट के एन्ड में आपको Related Post मिलेंगी उनको भी आप पढ़ सकते हैं.
Table of Contents
- Sorry Quotes In Hindi
- Sorry Quotes In Hindi For Best Friend
- Sorry Quotes In Hindi For BF/GF
- Sorry Quotes In Hindi For Husband/Wife
- Sorry Quotes In Hindi For Sister/Brother
- Sorry SMS In Hindi For Friend
- Sorry Thoughts In Hindi
- Sorry Quotes Images In Hindi
- Sorry Status In Hindi
- माफी स्टेटस
- Mafi Quotes In Hindi
- अंतिम शब्द
Sorry Quotes In Hindi

जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर
तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं
मेरी हर खता पर नाराज़ न होना
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना
सीने से लगाकर फिर से ग़मों को दूर कर देना
हो गई हो भूल मुझसे तो माफ़ भी कर देना
नींद नहीं आती है तेरा दिल दुखाकर
रातों को जागता हूँ करवटे बदल बदलकर
हो गई है गलती अब तो माफ़ कर दो
अपने दिल में मेरे लिए जगह फिर से कर दो
चाहे जो सजा दे दो तुम हमें इस गलती की
पर हमसे दूर कभी न जाना
क्योंकि ये दिल चाहता है
अब सिर्फ तुम्हारे साथ ही रहना
Sorry Quotes In Hindi For Best Friend

गलती हो जाती है मेरे दोस्त मुझसे तू मना लिया कर
छोटा हूँ तुझसे मुझे गला लिया कर
तू रूठे तो रब रूठे मेरे दोस्त
तू छूटे तो ये जग छूटे
तेरे बिना मुश्किल है यह ज़िन्दगी जीना
मेरी सांस टूटे तो तेरे संग टूटे मेरे दोस्त
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते है
जन्नतो में भी फूल खीला करते हैं
हमको काटा समझ कर छोर ना देना
काटा ही फूल की हिफाजत किया करते हैं
चलो अब माफ़ कर दो I Am Sorry
रिश्तों में दूरियां तो आती–जाती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है
सालो की ये दोस्ती है
इसे ऐसे ही न ख़त्म कर देना मेरे यार
हमारी इस गलती को तू माफ़ कर दें
सिर्फ इसी का है हमें इंतज़ार
Sorry Quotes In Hindi For BF/GF

हमें बिलकुल इस बात का ख्याल न था कि
हमारी इस बात का तुम्हे इतना बुरा लगेगा
मान ली हमने अपनी गलती
बताओ अब हमें माफ़ी के लिए क्या करना पड़ेगा
तुम नाराज़ भले जितना हो जाओ हमसे
हम तुम्हे मानाने में कभी नहीं थकेंगे
बस डर इस बात का है कि
ये नाराज़गी गुस्सा न बन जाए
इसलिए अब मान भी जाओ जानेमन
अब हमें तमन्ना है तो बस इसी बात की
कि जल्द तुम हमें माफ़ कर दो
तुम्हारी नाराज़गी के ये दिन हमें जीने नहीं दे रहे
तेरे रूठ जाने से खुद को अकेला महसूस कर रहा हूँ
जब से तुम गई हो पल पल मर रहा हूँ
बर्दाश्त नही होती ये दूरियां
अब माफ़ भी कर दो खता को हमारी
पछतावा है हमें बहुत अपनी गलती का
फिर न दोहराने का पूरा इरादा है
माफ़ कर दो अब हमें
तुम्हारे बिना हमारा हर पल बेसहारा है
Sorry Quotes In Hindi For Husband/Wife

नाराज़ ना हुआ करो
ये दुनिया सुनी सी लगती है
तू जो रूठ जाता है तो
ये ज़िन्दगी मौत सी लगती है
माना कि हो गई हमसे एक बड़ी भूल
इसलिए माफ़ी की तलब करते है तुमसे
अगर माफ़ तुमने हमें न किया तो
हो जाएंगे हम अकेले फिर से
हर मुसीबत झेल लेता हूँ
पर तुम्हारी नाराज़गी का क्या करूँ
माना दिल मैंने दुखाया है तुम्हारा
पर अब हमें माफ़ भी कर दो जान हमारी
वरना हो जाएंगे हम बिल्कुल बेसहारा
हमें तो तुमसे रूठ जाने की इज़ाज़त भी
तुम्हीं से लेनी पड़ती है
फिर क्यों आज तुम
हमसे बिना बताए रूठ गए हो
रूठूँ तो मना लिया करो मेरी जान
तेरे बिन ये दुनिया सुन सान राह लगती है
Sorry Quotes In Hindi For Sister/Brother

माफ़ कर मेरे भाई
मांगती हूँ तुमसे माफ़ी
क्योंकि तुम्ही तो हो जो मुझे
मम्मी पापा की डांट से बचाते हो
माफ़ कर दो मेरी बहन
मांगता हूँ तुमसे माफ़ी
क्योंकि तुम्ही ही तो हो
जो लड़ने पर भी माफ़ कर देती हो
शिकायत अगर है हमसे कोई
तो उसे दिल पर न लेना
मांग लेते है माफ़ी अभी
ताकि न आए कोई दरार इस रिश्ते में कभी
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
भूल जाओ कि किसी से कोई भूल नहीं होगी
पर भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो
वरना छोटी सी भूल भी महँगी होगी
Sorry SMS In Hindi For Friend

तुझे चाहते है हम रब से भी ज्यादा तू रूठे हमसे जो,
अब हमसे होगा ना गुजारा रब के बाद सिर्फ तू ही है,
हम जीते है जिसे देख कर बस तू ही है एक सहारा
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं
गलती हुई है तो फिर फरमान सुना दो
आखों में इतना दर्द क्यों है कुछ तो बता दो
कुछ देर हो गई महसूस करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं
यूँ ना आप हमे नज़र अंदाज़ करे
हमसे हुई है गलती माफ़ करे
दिल में भरा गुस्सा छोड़ कर
अब अपना दिल साफ़ करे
Sorry Thoughts In Hindi

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से
चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाए,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाए,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाए,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से,
आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे,
हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए
Sorry Quotes Images In Hindi

तुम नाराज हो गए तो कैसे जियेंगे हम
सांस लिए बिना कैसे रहेंगे हम
यूँ तो जी लिया करते थे कुछ पल ज़िन्दगी के
तुम अगर चले गए तो मर ही जायेंगे हम
कर दो माफ़ हो गई है गलती मुझसे
तुझ बिन ये ज़िन्दगी जी नहीं जाती
माफ़ कर देना मुझे अगर तोडा हो दिल कभी आपका
ना जाने कब ये चेहरा कफ़न से लिपटा हो मेरा
गलती इतनी भी बड़ी नही कि माफ़ नहीं की जा सकती है
तू मेरा सबकुछ है ये भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
हो जाती है गलती माफ़ कर दिया करो
हूँ अभी थोड़ा कच्चा सा निभाने में दोस्ती
पर मोहब्बत है बहुत तुझसे मेरे दोस्त
Sorry Status In Hindi

यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किए है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा
आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको
दर्द गैरों को सुनाने की जरूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की जरूरत क्या है,
वक्त यूँ ही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है
गुस्सा ना हो तुम हमे मनाना नही आता,
दूर मत जाओ मुझे बुलाना नहीं आता,
आप भूल जाए तो कोई बात नहीं,
हम क्या करें हमें तो भुलाना भी नही आता
ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो
माफी स्टेटस

ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी
आप अभी भी माफ़ी पर अटके हुए हैं
नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा
यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो
दिल पर पत्थर रखा
हमेशा कहा अब हमें माफ़ कर दो
चलो अब हम भी मोहब्बत करें
गलती आप करना, माफ़ी हम मांग लेंगे
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए
Mafi Quotes In Hindi

कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी
ऐसा भी क्या हमने कसूर कर दिया
कि आपने इस तरह से हमें गैर कर दिया
माफ़ करना हमारी गलतियों को
जिनकी वजह से आप ने याद करना कम कर दिया
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने
पर खुश ना कभी रह पायेंगे
तेरी दूरियां तो फिर भी सह लेते
पर तेर मोहब्बत के बिना ना जी पायेंगे
जो भी मिला वो हम से खफा मिला
देखो दोस्ती का क्या सिला मिला
उम्र भर रही फ़क्त वफ़ा की तलाश
पर हर शख्श मुझ को बेवफा मिला
इस कद्र मेरी दोस्ती का इम्तेहान तो मत लीजिये
खता हो क्यों ये तो बता दीजिये
माफ़ कर दो अगर हो गयी हो हमसे कोई भूल
पर ऐसे याद ना करके हमें सजा तो मत दीजिये
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है
वो दोस्त ही क्या जो नाराज ना हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है
प्लीज मुझे माफ़ कर दो
तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते
काँटों के बदले फूल क्या दोगे
आंसू के बदले ख़ुशी क्या दोगे
हम चाहते हैं आपसे उम्र भर का साथ
हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोगे ?
मैं तुम्हें मना लूंगा
तुम मुझे मना लेना
प्यार की लड़ाई में
हार जीत मत करना
आंसू की कीमत वही जानते हैं
जो किसी को याद करते हैं
दिल का गम वो जानते हैं
जो किसी को चाहते हैं
तन्हाई का दर्द वो जानते हैं
जिनसे कोई अपना रूठ जाता है
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभायेंगे
तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेंगे
पर मान जाना मनाने से
वर्ना हम जी ना सकेंगे
हर गलती की माफ़ी होती है
खास कर तब, जब लड़की माफ़ी पाने के लिए
सारी रात रोती है
अब माफ़ भी कर दो ना प्लीज
हमारी गलती को माफ़ कर देना
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन
आप हमारे बिन ही रह लेना
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया
आई एम् सॉरी
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि
आप गलत हो और कोई दूसरा सही…
बल्कि इसका मतलब होता है कि
आप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो
खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो
देर हो गयी है याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो
हमसे कोई गलती हो जाये तो सॉरी
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी
वैसे दिल से तो आप को भुलायेंगे नहीं
पर ये धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी
Related Post:
- Sorry Shayari
- Love Shayari for GF
- Romantic Shayari for GF
- Barish Shayari
- Good Morning Shayari
- Good Night Shayari
- Love Lines In Hindi
- Simple Love Status In Hindi
- Relationship Quotes In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
- Smile Quotes In Hindi
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि आपको इस वेबसाइट में दिए गए Sorry Quotes In Hindi पसंद आये होंगे और इन कोट्स के द्वारा आपने अपने दिल की बात कहकर अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की होगी. आपको कौन सा सॉरी कोट्स सबसे ज्यादा अच्छा लगा हमे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा और अपने इन सॉरी कोट्स को अपनी सोशल मीडिया Profile Facebook, Whatsapp, Instagram पर शेयर ज़रूर करें.
Sorry is powerful word that can make our life happy. Thanks for this post!!
Thanks for appreciating and keep vising and sharing on your social media.